भारतीय जनता पार्टी
भाजपा के सदस्य बनने की पद्धति :
1. मोबाइल फोन से 1800 266 2020 नम्बर पर मिस कॉल कीजिये
2. एसएमएस के मध्यम से 10 अंको का सदस्य संख्या पाइए
2. एसएमएस के मध्यम से 10 अंको का सदस्य संख्या पाइए
3. अपना नाम,
पता, पिनकोड नम्बर तथा वोटर कार्ड नम्बर एसएमएस करके
09242492424 पर भेजिए
09242492424 पर भेजिए
अगर एकही परिवारके 3 सदस्य बनना चाहते है और परिवार में 1हि मोबाइलफोन हो,
तब 18002662020 नम्बर पर मिस कॉल कीजिये, 10 अंको का सदस्य संख्या पाइए,
अलग अलग 3
एसएमएस तीनो सदस्यो के नाम, पता, पिनकोड नम्बर तथा वोटर कार्ड नम्बर
09242492424
पर भेंजे
भाजपा की सदस्यता क्यों?
वामफ्रंट सरकार के लम्बे 34 साल के कुशासन और केंद्र विरोधी संकीर्ण राजनीति का अन्त करके
सन 2011 में
पश्चिम बंगल में जो परिवर्तन हुआ,उसने पश्चिम
बंगालकी जनता के मन में अनेक
अशा अकंक्षाओं को जागृत किया था। हमलोगों में से
अनेकों ने यह परिवर्तन चाहा था, परन्तुं 2011
के परिवर्तन के कुछ दिन बाद के ही लोग
चिन्तित होने लगे कि क्या उन्हें वह परिवर्तन मिला,
जैसा
उन्होंने चाहा था? आज मात्र पौने चार साल के तृणमुल कांग्रेस सरकार के शासन
को देखकर,
हम सभी निश्चित हो गए हैं कि हमने ऐसा परिवर्तन नहीं चाहा था।
नारी उत्पीड़न, बालात्कार,जबरन धन वसूली,सिन्डिकेट राज, रजनीतिक
दुराग्रह, दलतंत्र,
शिक्षण संस्थाओं में बाहरी हस्तक्षेप, उद्योग
विरोधी जमीन आधिग्रहन नीति,
केंद्र विरोधी संकीर्ण
राजनीति एवं पुलिस को दल-चाप्लुशी में बदलने की नीति में
वर्तमान तृणमुल
कांग्रेस सरकार ने विगत सभी सरकारों को पीछे छोड़ दिया हें।
जिस तरह से एक-एक करके तृणमुल कांग्रेस के
नेताओं और मंत्रियों के नाम चीट फण्ड घोटलों
के साथ जुड़ रहे हैं, उससे पश्चिम बंगल लोगों का सिर शर्म से झुकता जा रहा
है।
ऐसी परिस्थितियों में पश्चिम
बंगाल के लोगों को क्या करना चाहिए?
1) जिस वामफ्रंट
सरकार को 2011 में हटा दिये थे, पुण: उसी के शरण में जाये? अथवा,
2) वर्तमान
सरकार के नीति को ही श्रेष्ठ नीतिसमझकर उसे मान लेना?अथवा,
3) भारत वर्ष
के संघीय ढाचे पर विश्वास करके, केंद्र-राज्य के बीच समन्वय बढ़ाकर
पश्चिम बंगाल का वास्तविक विकास करना? आशा करता हूँ आप भी पश्चिम बंगाल का
वास्तविक विकास चाह्ते हैं। वर्तमान काल में केंद्र में भाजपा की सरकार हैं।
आप भी आगे बढ़कर रज्य में भाजपा की शक्ति बढ़ायें, जिससे आगामी
किसी भी निर्वाचन में –
पौर सभा हो या विधान सभा,भाजपा की विजय
हो।आइये विगत 38 साल से पश्चिम बंगाल
के केंद्र विरोधी संकीर्ण राजनीति और कुशासन का अंत करके रज्य में भाजपा की जीत
एवं
केंद्र में भाजपा सरकार से समन्वय स्थपित करके पश्चिम बंगाल में वास्तविक
विकास और सुशासन की प्रतिष्ठाकरें।
श्री नरेंद्र मोदीजी के8 सुत्री विकास का मॉडल
श्री नरेंद्र मोदीजी के8 सुत्री विकास का मॉडल
शिक्षा और रोजगार के अवसर –
हर रज्य में IIT,IIMऔरAIIMS
बच्चों और महिलाओं के सशक्तिकरण - बेटी बचाओकर्यक्रम
शहरी विकास/ बुनियादी सुविधाओं - 100 स्मार्ट सिटी,जुड़वाँ शहरसंकल्पना,सैटेलाइट शहर,नदियों
को जोड़ना,बुलेट
ट्रेन के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज
मुद्रास्फीति/मूल्य नियंत्रण - मूल्य
स्थिरीकरण कोष,काला बाजारीयोंके
लिये विशेष अदालत
कृषि सुधार - कृषि उपज के लिए
डाटा बैंक,राष्ट्रीय कृषि बाजार
सभी के लिए स्वास्थ्य देखभाल - निवारक स्वास्थ्य
देखभाल
संघीय ढांचे - क्षेत्रीय आकांक्षाओं
को संबोधित करना
भ्रष्टाचार निरोधक उपाय - काला धन वापस लाना
आइये भाजपा के
सदस्य बनके देश और पश्चिमबंगाल को मजबूत
करने में अपनी भूमिका निभायें
भाजपा पश्चिम बंगाल संवाद सेल द्वारा प्रकाशित
No comments:
Post a Comment